झारखंड के मधुपुर विधानसभा (Madhupur Assembly) सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है सुबह 7 बजे से ही मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. शहरी क्षेत्र में मतदाताओं का रुझान वोट देने के प्रति सुबह से ही दिख रहा है. कोरोना काल में हो रहे इस उपचुनाव को ध्यान में रखते हुए प्रशासन की तरफ से भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं वही लोग भी मास्क लगाकर वोट देने के लिए पहुंच रहे हैं.
सुबह 7 बजे मतदान की प्रक्रिया शुरू होने के 2 घंटे के बाद 9 बजे तक विधानसभा क्षेत्र में 10. 04% मतदान हो चुका था वहीं धीरे-धीरे लोग मतदान करने के लिए अपने बूथ पर पहुंच रहे थे मधुपुर विधानसभा उपचुनाव को लेकर शनिवार को 487 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जा रहे हैं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं विधानसभा क्षेत्र के बाहर 10 किलोमीटर के दायरे में शराब की दुकानें बंद रहेंगी.
विधानसभा उपचुनाव में सुबह 11 बजे तक 35.61% तक मतदान हुआ है. वही मतदान की प्रक्रिया में तेजी आई है जिस प्रकार से मतदान का प्रतिशत तेजी से बढ़ रहा है उससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि मतदान का प्रतिशत पिछले विधानसभा चुनाव की तुलना में आगे जा सकता है.