Madhupur Assembly By-Election: झारखंड के मधुपुर विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी की तरफ से गंगा नारायण सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया गया था वही झारखंड मुक्ति मोर्चा ने दिवंगत मंत्री हाजी हुसैन अंसारी के बेटे हफिजुल हसन अंसारी को अपना प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा था.
Advertisement
चुनाव से पूर्व हाफिजुल हसन अंसारी को हेमंत सोरेन कैबिनेट में शामिल करते हुए अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाया गया था. देशभर में हुए 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के साथ ही मधुपुर विधानसभा सीट पर भी 17 अप्रैल को मतदान हुआ था. जिसके वोटों की गिनती आज हो रही है. मंत्री हफिजुल हसन अंसारी पांचवें राउंड की गिनती तक पिछड़ने के बाद छठे राउंड से आगे हो चुके हैं. सातवें राउंड की गिनती के बाद हाफिज अल हसन अंसारी 4000 वोट से आगे चल रहे हैं.