Skip to content
Advertisement

MGM की लापरवाही आई सामने, कोरोना मरीज के बेड पर हुआ दो भाइयो का इलाज, हुए संक्रमित

झारखंड का जाना-माना सरकारी अस्पताल या यूँ कहे कि कोल्हान का सबसे बड़ा अस्पताल एमजीएम एक बार सुर्खियों में है. एमजीएम अस्पताल की लापरवाही से मानगो के रहने वाले दो सगे भाई संक्रमित हो गए.

Advertisement
Advertisement
MGM की लापरवाही आई सामने, कोरोना मरीज के बेड पर हुआ दो भाइयो का इलाज, हुए संक्रमित 1
Advertisement

दरअसल, हुआ यह की कुछ दिनों पहले मानगो के रहने वाले दो भाइयों को फूड प्वाइजनिंग हो गया था. दोनों भाइयो को 20 जुलाई को एमजीएम में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया था. लेकिन सबसे आश्चर्य की बात यह है कि जिस बेड पर कोरोना संक्रमित मरीज की मौत हुई थी. उसी बेड पर इनका इलाज हुआ. जिस कारण से दोनों भाई संक्रमित हो गए.

Also Read: राज्य सरकार ने कहा- कोविड-19 के उल्लंघन को लेकर दंड अभी तय नहीं, जुर्माना राशि को लेकर फैली भ्रांतियां

इतने बड़े अस्पताल में इस तरह की लापरवाही होना सच्च में चिंता का विषय है. इस मामले को लेकर भाजपा ने उस वक्त ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर और कंपाउंडर नर्स पर कार्रवाई की मांग की है. भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा ने जिला प्रशासन और एमजीएम अस्पताल के अधीक्षक के नाम एक पत्र लिखा है.

बता दें की सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता इसी कोल्हान क्षेत्र जमशेदपुर से चुनाव जीत कर मंत्री बने है लेकिन स्वास्थ्य मंत्री के क्षेत्र इस तरहा की लापरवाही होना, स्वास्थ्य विभाग की उदासीन रवैया को दिखाता है.