Skip to content
[adsforwp id="24637"]

NTPC बरवाडीह माइंस पर भारी पुलिस बल तैनात कर शुरू हुआ खनन कार्य, अंबा प्रसाद ने दिया धरना

Arti Agarwal

हजारीबाग जिले के बड़कागांव अंतर्गत एनटीपीसी पकरी बरवाडीह कोल माइंस में एक बार फिर बुधवार से कोयला खनन का कार्य शुरू हुआ है कोयला खनन का कार्य भारी पुलिस बल तैनात कर शुरू किया गया है बता दें कि पिछले 2 सितंबर से पकरी बरवाडीह कोल माइंस में खनन का कार्य बंद था अंदाजा लगाया गया है कि ढाई महीने खनन कार्य बंद होने से 21,00,000 टन कोयले का उत्खनन प्रभावित हुआ है खनन के दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के सख्त इंतजाम किए गए थे

Also Read: कांग्रेस मुख्यालय में विधायक अंबा प्रसाद का धरना, मंत्री आलमगीर आलम के आश्वासन के बाद धरनें से उठी

मालूम हो कि केंद्र सरकार के पूजा विभाग के सचिव झारखंड सरकार के मुख्य सचिव के बीच एनटीपीसी कोयला खनन को लेकर रांची में बैठक हुई थी जिसके बाद राज्य सरकार की ओर से पांच सदस्य उच्च स्तरीय कमेटी बनाई गई थी उत्तरी छोटानागपुर के आयुक्त कमल कमेटी के अध्यक्ष हैं वही बड़कागांव से कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद समेत कमेटी में तीन अन्य सदस्य को भी रखा गया था इस कमेटी ने स्थानीय विस्थापितों के साथ कई दौर की बैठकें की थी परंतु इसी दौरान धनकोली में आग लग जाने की वजह से पहले हमको लेगा उठाने की अनुमति दी गई थी जिसके बाद फिर से एक बार खनन का कार्य शुरू हुआ है

Also Read: PLFI के पांच नक्सली गिरफ्तार, कई हथियार भी बरामद

उधर कांग्रेस की विधायक अंबा प्रसाद कांग्रेस के मुख्यालय में धरने पर बैठ गई और विस्थापितों के साथ हो रहे वादाखिलाफी को लेकर सरकार के समक्ष अपनी बातें रखें उन्होंने कहा कि खनन कार्य फिर से शुरू किया गया है परंतु हम भी लोगों को मुआवजा और हक नहीं दिया गया है हम बाबा साहब ने मुख्यमंत्री से भी इस संबंध में बात की मीडिया को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि विस्थापितों के साथ किसी भी प्रकार का अन्याय नहीं होगा उन्हें उनका हक पूरी तरीके से मिलेगा