Deoghar: झारखंड के प्रसिद्ध बाबा भोलेनाथ की नगरी देवघर में ज्योतिष तिथि के मुताबिक आज गुरु पूर्णिमा है और गुरु पूर्णिमा के साथ श्रावणी मेला का प्रारंभ हो जाता है. ऐसे में बिहार और झारखंड की सीमा दुम्मा में भी 13 जुलाई से श्रावणी मेले का उद्घाटन किया गया. कोरोना के कारण पिछले दो साल विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेले के आयोजन पर रोक लगी थी. इस साल सरकार की ओर से जिला प्रशासन की अगुवाई में दुम्मा में वैदिक मंत्रोच्चरण के साथ श्रावणी मेला 2022 की विधिवत शुरुआत की गई.
श्रवणी मेले के उद्घाटन और पूजा कार्यक्रम में राज्य सरकार के प्रतिनिधि के रूप में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने शिरकत की. 10 पुरोहितों ने मिलकर मंत्र उच्चारण के साथ पूजा की. वहीं पूजा के बाद बाबानगरी के लिए प्रवेश द्वार पर फीता काटने की भी औपचारिकता निभाई गयी. इसके बाद सभी मंत्रीगण और नेता पास में बने एक मंच पर आसीन हुए और वहां मौजूद लोगों को संबोधित किया. हालांकि स्थानीय विधायक नारायण दास ने इस कार्यक्रम में शिरकत नहीं की. मुख्यमंत्री के प्रतिनिधि के तौर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख मौजूद थे. लोगों को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा कि इस बार अधिक संख्या में कांवरियों के पहुंचने की संभावना है. ऐसे में सरकार की कोशिश है कि तैयारी मुक्कमल हो. मौके पर जिला प्रशासन की ओर से देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री, पुलिस अध्यक्ष सुभाष चंद्र जाट और कई अन्य अधिकारी मौजूद थे.