Skip to content

मंत्री बादल पत्रलेख ने कर्मचारियों से किया आग्रह, एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री रहत कोष में दे

मंत्री बादल पत्रलेख ने कर्मचारियों से किया आग्रह, एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री रहत कोष में दे 1

हेमंत सरकार में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री बादल पत्रलेख ने कहा है कि कोरोना वायरस से जीतने के लिए हमें वित्तीय रूप से भी मजबूत होने की आवश्यकता है। उन्होंने अपने विभाग के सभी अधिकारियों व कर्मचारियों से आग्रह किया है कि वे कम से कम एक दिन का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दें। मंत्री ने इस बाबत विभागीय सचिव को पत्र भी लिखा है।

कृषि मंत्री ने कहा कि कोरोना एक ऐसी महामारी है जिससे हम सभी को मिलकर लडऩा है। हर किसी को खुद को सुरक्षित रखकर दूसरे व्यक्ति को हौसला और हिम्मत देने की जरूरत है। कृषि मंत्री ने अपनी विधायक निधि से देवघर और दुमका जिले को 10 -10 लाख देने की घोषणा की है। विवेकाधीन योजना के तहत अपने मद से पांच लाख रुपये मुख्यमंत्री राहत कोष में देने की भी घोषणा कृषि मंत्री ने की है। कहा है कि इस राशि का उपयोग कोरोना पीडि़तों को राहत देने के लिए किया जाएगा।