भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस सोमवार 28 दिसंबर को अपना 136 वां स्थापना दिवस समारोह मना रही है केंद्रीय नेतृत्व के निर्देशानुसार झारखंड कांग्रेस के नेता विधायक और मंत्री भी इस कार्यक्रमों में हिस्सा लेकर पार्टी का झंडा फहरा रहे हैं.
सुबह के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और कृषि मंत्री बादल पत्रलेख पूर्वी सिंहभूम जिले के द्वारा आयोजित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 136वां स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यक्रम में शामिल हुए इस अवसर पर नेताओं और दोनों मंत्रियों ने किसान आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित की साथ ही पार्टी का झंडा फहराया और वरिष्ठ कांग्रेस के लोगों को सम्मानित भी किया.
पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित किए गए सभा में शामिल होने के बाद दोनों मंत्री सरायकेला खरसावां जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा आयोजित किए गए कार्यक्रम में शामिल हुए यहां भी दोनों मंत्रियों ने पार्टी का झंडा फहराने के बाद वरिष्ठ कांग्रेस के लोगों को सम्मानित किया.