सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉक्टरों डे के मौके पर रिम्स के जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन की ओर से आयोजित सम्मान समारोह में मंत्री ने 17 डॉक्टरों को कोरोना योद्धा के रूप में सम्मानित किया।
मंत्री बन्ना गुप्ता ने डॉक्टरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों की सुरक्षा के लिए मेडिकल प्रोटेक्शन एक्ट पर विचार कर रही है। आगे कहा कि राज्य सरकार चिकित्सकों और चिकित्सा कर्मियों की सुरक्षा और सम्मान के लिए संकल्पित है। यदि चिकित्सकों पर हमला होगा तो उसे सरकार पर हमला समझा जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किये बिना जिस तरह से आपलोग कोरोना वॉरियर्स के रूप में सेवा दे रहे है और मजबूती से लड़ रहे है आप तमाम चिकित्सकों का आभार प्रकट करता हूँ। पनी ऊर्जा और क्षमता के माध्यम से इस विपदा की घड़ी में मानवहित की रक्षा के लिए सराहनीय कार्य कर रहे हैं।