Skip to content

मंत्री Hafizul Hasan Ansari ने कहा, कोरोना के कारण अपने पिता को खोया- टीका लगाएं सुरक्षित रहें

Shah Ahmad
मंत्री Hafizul Hasan Ansari ने कहा, कोरोना के कारण अपने पिता को खोया- टीका लगाएं सुरक्षित रहें 1

Hafizul Hasan Ansari: झारखंड के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री हाफिजुल हसन अंसारी ने सोमवार को कोरोना वैक्सीन का डोज लिया. अनुमंडल अस्पताल के नोडल पदाधिकारी की निगरानी में सीएचओ ने उन्हें पहला टीका लगाया.

टीका लगवाने के बाद मंत्री हफीजुल हसन अंसारी ने कहा कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए एकमात्र उपाय वैक्सीनेशन ही है. वैश्विक महामारी कोरोना में मैं अपने पिता हाजी हुसैन अंसारी को खो चुका हूं. क्षेत्र में तेजी से कोरोना वायरस फैलता जा रहा है इसलिए सतर्कता और सुरक्षा के साथ वैक्सीनेशन बेहद ही जरूरी है. आगे उन्होंने कहा की वैक्सीन लेने के बाद दूसरों को भी वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करें.

कोरोना की दूसरी लहर से जीतने के लिए एक-एक व्यक्ति को अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी होगी. लोगों से अनिवार्य रूप से टीका लगवाने की अपील मंत्री ने की है. झारखंड का प्रत्येक नागरिक स्वास्थ्य सुरक्षा सप्ताह का स्वेच्छा से अनुपालन करें जरूरी काम होने पर ही मास्क लगाकर घर से निकले. मंत्री ने कहा कि उपायुक्त और सिविल सर्जन को अनुमंडल क्षेत्र से लेकर पंचायत स्तर तक स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया है.