Skip to content

मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रोजगार मेला का किया उद्घाटन, कहा रोजगार देगी सरकार पलायन रोकना प्राथमिकता

झारखण्ड में नयी सरकार बनने के बाद युवा वर्ग में काफी उम्मीद है. युवा वर्ग ने हेमंत सरकार से काफी उम्मीद लगाए बैठे है. हेमंत सरकार में मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने रांची में रोजगार मेले के उद्घाटन करने पहुंचे थे. जहाँ उन्होंने कहा की हमारी सरकार में युवाओ को रोजगार की तलाश में अब बाहर जाने की जरुरत नहीं है. सरकार उन्हें रोजगार के अवसर प्रदान करेगी।

Also Read: हेमंत सरकार का बड़ा फैसला, रघुवर दास के मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना होगी बंद

उन्होंने कहा की सरकार एक्शन मोड में है. सभी विभाग मिलकर एक साथ काम कर रहे है. जितने भी युवक और युवती है जो रोजगार की तलाश में है उन्हें रोजगार दिया जायेगा। विभाग का मानना है की तक़रीबन 2.5 लाख की संख्या में बेरोजगारों का एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में रेजिस्टर्ड है जिन्हे रोजगार उपलब्ध करवाना है.

Also Read: रघुवर सरकार में प्रधान सचिव रहे सुनील बर्णवाल की बढ़ी मुश्किलें, कोर्ट में PIL दाखिल

श्रम मंत्री सत्यानंद भोक्ता ने कहा है की पलायन रोकना सरकार की प्राथमिकता की सूची में शामिल है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है की क्या ऐसे ही रोजगार मेलो से पलायन रोका जायेगा जबकि हक़ीक़त ये है की टेक्निकल जैसे विभागों में रोजगार के अवसर बेहद ही सीमित है.