कोडरमा और हजारीबाग जिले के अंतर्गत आने वाली बरकट्ठा विधानसभा के निर्दलीय विधायक अमित कुमार यादव ने झारखंड विधानसभा में शून्यकाल के दौरान बरही को जिला बनाने की मांग की है.
अमित कुमार यादव ने शून्यकाल में दिए गए प्रश्न में उन्होंने कहा कि हजारीबाग जिले के अंतर्गत आने वाली बरही, चौपारण, पदमा, बरकट्ठा प्रखंडों को मिलाकर एक नया जिला बनाया जाए. बता दें कि लंबे समय से बरही को एक नया जिला बनाने की मांग की जा रही है. इसी संबंध में विधायक अमित कुमार यादव के द्वारा शून्यकाल के दौरान सदन से या मांग की गई है.