Skip to content
[adsforwp id="24637"]

विधायक बिनोद सिंह ने CM को लिखी चिट्ठी, मलेशिया में फंसे तीन लोगो को वापस लाने का किया आग्रह

Arti Agarwal

बगोदर विधानसभा से माले के विधायक विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक चिट्ठी लिखी है जिसमें उन्होंने कहां है कि बगोदर विधानसभा क्षेत्र के तीन व्यक्ति जो मलेशिया कार्य करने गए थे उनकी वीजा की अवधि समाप्त होने के कारण उन्हें एक कैंप में रखा गया है रिजा अवधि खत्म होने के कारण वा भारत वापस नहीं लौट सकते हैं इस वजह से उनके परिवार के लोग काफी परेशान हैं

पत्र के माध्यम से विनोद सिंह ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि निर्मल महतो चिंतामणि महतो और लाल किसी महतो जो ग्राम पोखरिया थाना बगोदर जिला गिरिडीह के रहने वाले हैं उनके वीजा की अवधि समाप्त हो चुकी है विधायक ने मुख्यमंत्री से अनुरोध करते हुए कहा कि भारतीय दूतावास में संपर्क कर इन्हें सकुशल भारत वापस लाने की पहल की जानी चाहिए