Skip to content

सीएम से मिले विधायक इरफान अंसारी, जामताड़ा में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग

Arti Agarwal
सीएम से मिले विधायक इरफान अंसारी, जामताड़ा में ट्रामा सेंटर खोलने की मांग 1

झारखंड के मुख्यमंत्री 2 दिसंबर से लेकर 18 दिसंबर तक विभिन्न विभागों की समीक्षा बैठक कर रहे हैं और 29 दिसंबर को अपनी सरकार की 1 साल के कार्यकाल के पूरा होने पर व जनता के सामने रिपोर्ट कार्ड पेश करेंगे गुरुवार को उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा की इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष और जामताड़ा से कांग्रेस के विधायक डॉक्टर इरफान अंसारी ने उनसे मुलाकात की और अब के स्वास्थ्य व्यवस्था की जानकारी सीएम को दी है

विधायक इरफान अंसारी ने सीएम से मुलाकात करते हुए उन्हें बताया कि जामताड़ा में स्वास्थ्य की सुविधाएं काफी पिछड़ी हुई है पर्याप्त डॉक्टर नहीं होने के कारण यहां के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है साथ ही बेहतर इलाज के लिए इन्हें बंगाल या फिर धनबाद और रांची के लिए रेफर करना पड़ता है विधायक इरफान अंसारी ने जामताड़ा के लिए नए ट्रामा सेंटर की मांग रखी है उन्होंने कहा कि आए दिन जामताड़ा क्षेत्र में दुर्घटनाएं होती रहती है ऐसे में ट्रामा सेंटर बेहद ही जरूरी है ताकि क्षेत्र की जनता को राहत मिल सके

सीएम के साथ प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता भी मौजूद थे स्वास्थ्य मंत्री से विधायक ने कहा कि मैं भी एक डॉक्टर हूं और मुझे अंदर से दर्द होता है इसलिए बाग कुछ बातें और सलाह दे देता हूं इसे अन्यथा ना लें स्वास्थ्य विभाग एक महत्वपूर्ण भाग है और यह लोगों के जीवन से जुड़ा हुआ है.