mla irfan ansari: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष सह जामताड़ा विधायक डॉ इरफान अंसारी ने अपने कई साथियों के साथ तीन महीने का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में देने का निर्णय लिया। विधायक ने कहा कि कोरोना वायरस एक विकराल रूप लेता जा रहा है और खासकर सेकंड फेज काफी घातक और जानलेवा है।
इसी को देखते हुए मैंने यह निर्णय लिया है और मैं चाहूंगा कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी भी ऐसे समय में आगे आए और अपने सभी विधायकों के साथ इस विकट परिस्थिति को देखते हुए तीन माह का वेतन मुख्यमंत्री राहत कोष में दे कर सहयोग करें। अगर हमारे इस छोटे से प्रयास से किसी की जान बच जाए तो ये हमारे लिए गर्व की बात होगी। आगे विधायक ने कहा कि बाबूलाल जी ने हमेशा से पत्र लिखकर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराने का काम किया है इसलिए आज मैंने भी उन्हें एक पत्र लिखकर उनसे सहयोग मांगा है और मुझे पूरा भरोसा है कि वह आगे आकर बढ़-चढ़कर हमारे इस मुहिम में हमारा साथ देंगे।
मालूम हो कि दो दिन पूर्व ही विधायक इरफ़ान अंसारी ने अपने विधायक निधि से 25 लाख रुपए जिला प्रशासन को कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए दिया है। साथी साथ यह भी कहा है कि आगे भी वे लगातार सहायता करते रहेंगे। एक जनप्रतिनिधि होने के नाते जनता के सामने उत्पन्न इस विकट परिस्थिति में उनके साथ कदम से कदम मिलाकर खड़े होने का समय है.