गोड्डा जिला के पोड़ैयाहाट से विधायक प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मांग की है की राज्य के जरुरतमंदो को सहजता के साथ सस्ते बालू उपलब्ध हो साथ ही बालू की तस्करी को रोका जाएं। प्रदीप यादव ने मुख्यमंत्री को पत्र लिख कहा है की झारखण्ड स्टेट सैंड माइनिंग पॉलिसी-2017 के तहत खनन विभाग ने जो निर्देश जरिये किये है उसका पालन सरकारी तंत्र के किसी भी भाग में होता नहीं दिख रहा है. यदि इसका पालन प्रत्येक जिला में किया गया होता तो 90 प्रतिशत तक समस्या खुद ही हल हो जाती।
Also Read: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने दिए आदेश, धनबाद नगर निगम में 200 करोड़ के घोटाले की ACB करेगी जाँच
आगे उन्होंने कहा की राज्य और जिला का शासनतंत्र झारखण्ड स्टेट सैंड माइनिंग पॉलिसी-2017 की अनदेखी कर रही है. जिला के सभी बालू घाटों का सर्वे कर उनके गुणवत्ता के अनुसार तय मानको के आधार पर बालू घाटों को पंचायतो को दिया जायेगा। किसी भी सूरत में बालू घाटों पर मशीनो का प्रयोग नहीं होगा। ऐसा नियम कहता है लेकिन ऐसा होता प्रतीत नहीं हो रहा है.
Also Read: दरोगा के लिए होने वाली सीमित परीक्षा पर CM हेमंत सोरेन ने लगाई रोक, धांधली का है मामला
विधायक प्रदीप यादव ने ये भी कहा की नियमो की अनदेखी हो रही है जिसके कारण बालू का उठाव नहीं हो पा रहा है साथ ही कई ऐसे लोग है जो अवैध तरीके से बालू की तस्करी करते है. जिसकी वजह से 10 गुना महँगे दर लोगो को चोरी-छिपे बालू खरीदना पड़ता है.