Skip to content
Advertisement

सीता सोरेन ने विधानसभा में उठाया रांची की ट्रैफिक जाम का मुद्दा, सरकार ने सड़क चौड़ीकरण की बातों से किया अस्वस्थ

Arti Agarwal
Advertisement
Advertisement
सीता सोरेन ने विधानसभा में उठाया रांची की ट्रैफिक जाम का मुद्दा, सरकार ने सड़क चौड़ीकरण की बातों से किया अस्वस्थ 1

झारखंड मुक्ति मोर्चा की केंद्रीय महासचिव सह जामा विधायक सीता सोरेन ने विधानसभा बजट सत्र के दौरान रांची की ट्रैफिक जाम की स्थिति को देखते हुए सरकार से यह सवाल किए थे कि रांची के पिस्का मोड, रातू रोड से लेकर लालपुर चौक, डांगराटोली चौक होते हुए कांटाटोली चौक तक हमेशा ट्रैफिक जाम की स्थिति रहती है इसे लेकर सरकार क्या कुछ कर रही है.

इसके साथ ही विधायक सीता सोरेन ने यह भी पूछा था कि यह बात सही है कि उक्त स्थानों पर सड़कों का चौड़ीकरण एवं फ्लाईओवर नहीं रहने के कारण आम जनता को जाम की परेशानी झेलनी पड़ती है. इन के सवालों का जवाब देते हुए सरकार ने यह कहा है कि उक्त स्थानों पर ट्रैफिक जाम की समस्या का समाधान करने के लिए सरकार की तरफ से प्रयास जारी है.

सरकार की तरफ से उनके प्रश्नों के जवाब में कहा गया कि उक्त स्थानों में जाम की समस्या के समाधान  के लिए कचहरी चौक से लेकर लालपुर चौक, डांगराटोली चौक होते हुए कांटाटोली चौक तक पथ को डिवाइडर सहित फोरलेन करने का निर्णय लिया गया है एवं जुड़को लिमिटेड द्वारा इसके लिए विस्तृत परियोजना प्रतिवेदन तैयार करने की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है. साथ ही राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा रातू रोड पर एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाना प्रस्तावित है

Advertisement
सीता सोरेन ने विधानसभा में उठाया रांची की ट्रैफिक जाम का मुद्दा, सरकार ने सड़क चौड़ीकरण की बातों से किया अस्वस्थ 2