पलामू जिले के सतबरवा में हुए बहुचर्चित बकाेरिया कांड में एफआईआर दर्ज कराने वाले तत्कालीन सब इंस्पेक्टर माेहम्मद रुस्तम काे सीबीआई ने सरकारी गवाह बना लिया है। अब सीबीआई काे उम्मीद है कि बकाेरिया कांड का सच जल्दी ही सामने आ जाएगा।
Also Read: #Garhwa: ग्रामीणों ने कहा डीलर करता है मनमानी नहीं देता राशन व केरोसिन
सीबीआई के जाँच में ये बात सामने आया है की बकोरिया कांड की सीबीआई जाँच रुकवाने के लिए कारोबारियों से 19 करोड़ रूपये की वसूली की गयी थी जिसका उपयोग बड़े अफसरों और कई वकीलों को मैनेज करने की लिए किया गया था, 8 जून 2015 को कथित मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को मार गिराने का दवा किया गया था. बकोरिया कांड को लेकर कई आईएस अधिकारियो पर गाज गिरना तय माना जा रहा है.
Also Read: रघुवर सरकार के दौरान एक दिन में 26 हज़ार नौकरी देने के खिलाफ कोर्ट में PIL दर्ज
वहीं झारखंड पुलिस के कई बड़े अफसराें की परेशानी भी बढ़ेगी। क्याेंकि सीबीआई की पूछताछ में माे. रुस्तम अपने बयान से पलट गया था। सतबरवा अाेपी के तत्कालीन थानेदार हरीश पाठक के बयान का समर्थन करते हुए उन्हाेंने सीबीआई काे बताया था कि सीनियर अफसराें ने लिखी हुई एफआईआर दी थी, जिस पर उन्हाेंने सिर्फ हस्ताक्षर किया था। उन्हाेंने कहा कि घटना के बाद पुलिस अफसराें ने हरीश पाठक पर एफआईआर दर्ज करने का दबाव बनाया था। पाठक ने जब फर्जी मुठभेड़ की एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया ताे उनसे एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
Also Read: पूर्व सीएस राजबाला वर्मा पर गिरेगी गाज, सरकारी आवास रखने के लिए विभाग वसूलेगा पैसे
हाईकाेर्ट ने 22 अक्टूबर 2018 काे दिया था सीबीआई जांच का आदेश
पुलिस ने पलामू के सतबरवा थाना क्षेत्र के बकाेरिया में 8 जून 2015 काे मुठभेड़ में 12 लाेगाें काे मार गिराने का दावा किया था। मृतकाें के परिजनाें ने इसे फर्जी मुठभेड़ बताते हुए सीआईडी जांच पर सवाल उठाया। इसके बाद 22 अक्टूबर 2018 काे हाईकाेर्ट ने मामले की सीबीआई जांच का आदेश दिया।
Also Read: मोमेंटम झारखंड की होगी जाँच एसीबी ने सरकार से जाँच शुरू करने की मांगी अनुमति
प्राप्त जानकारी के अनुसार राजधानी ट्रैन से तीन बैग में पैसो को भरकर पैसे को दिल्ली पहुंचाया गया था, ताकि इस मामले को मैनेज किया जा सके और सीबीआई जाँच होने से रुकवाया जा सके.