Skip to content

नक्सलियों की साजिस नाकाम, 25 आईईडी बम से पुलिस को नुकसान पहुँचाने की थी रणनीति

News Desk

झारखंड के चाईबासा में नक्सलियो की साजिस एक बार फिर नाकाम हुई है. चाईबासा जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में बीरसिंह हातु व मलाईपी के बीच सड़क पर पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने 20-25 आईईडी बम बरामद की है। सभी केन बम है. जिसे सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ते ने डिफ्यूज कर दिया।

Also Read: हेमंत सोरेन का निर्देश जेल में बंद अधिक उम्र की महिला व पुरुष बंदियों को पेंशन योजना से आच्छादित करें

विगत दिनों नक्सलियों के द्वारा बरकेला गांव स्थित वन विभाग के वनरक्षियों के भवनों एवं लतासिरका चाईबासा सड़क मार्ग को बम लगाकर उड़ाने के बाद जिले में नक्सलियों के खिलाफ लगातार ऑपरेशन चलाई जा रही है. सुरक्षाबलो को नुकसान पहुंचाने के लिए टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत बीरसिंहहातु व मलाईपी के बीच निर्माणधीन सड़क के किनारे सीरीज में बम लगाए गए थे.

Also Read: आपदा प्रबंधन विभाग का आदेश, बाहर से राज्य में आने वाले को 14 दिनों तक होम क्वारैंटाइन में रहना होगा

सारंडा में नक्सलियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन जारी है. चाईबासा पुलिस और सीआरपीएफ जवानों द्वारा संयुक्त रूप से नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया जा रहा है.