Skip to content
Advertisement

सड़क निर्माण में लगी JCB को नक्सलियों ने किया आग के हवाले, रंगदारी नहीं मिलने से थे नाराज़

हजारीबाग जिला अंतर्गत बडकागांव के आंगो पंचायत में सड़क निर्माण के कार्य में लगी दो जेसीबी मशीन को नक्सलियों ने आग के हवाले कर दिया. सिर्फ इतना ही नहीं नक्सलियों ने जेसीबी के ड्राइवरों को भी पीटा है. जिसके बाद स्थानीय ग्रामीण दहसत में है. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुँच करके पुलिस छानबीन में जुट गयी है.

घटना बडकागांव थाना क्षेत्र से तकरीबन 25 किलोमीटर दूर जंगल में हुआ है जहाँ पटरियापानी से लेकर चेंगदाग के बीच सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है. कहा जा रहा कि जिस कंपनी के द्वारा यह निर्माण कराया जा रहा है उसके ठेकेदार से रंगदारी मांगी गई होगी लेकिन रंगदारी नहीं मिलने की वज़ह से नक्सलियों ने गाड़ी में आगजनी करके भाग गए.

ग्रामीणों के अनुसार हथियारों के साथ 20 की संख्या में नक्सली पहुंचे थे. सड़क निर्माण स्थल पर पहुँच करके नक्सलियों ने सभी को बंधक बनाकर दोनो जेसीबी मशीन में आग लगा दिये इतना ही नहीं आग लगाने के तकरीबन 20 मिनट तक वे वहीं रहे.