झारखंड प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष नीलकंठ सिंह मुंडा ने रविवार को प्रदेश कार्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर राज्य की हेमंत सरकार पर जमकर हमला बोला है उन्होंने कहा कि रघुवर सरकार के कामों को हेमंत सरकार अपना बताकर उद्घाटन कर रही है.
नीलकंठ सिंह मुंडा ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि राज्य सरकार ग्रामीण विकास में रुकावट पैदा कर रही है नीलकंठ ने कहा कि सरकार की मंशा नहीं है कि स्थानीय जनप्रतिनिधियों को अधिकार मिले उन्होंने कहा कि कई महीनों पहले 15वें वित्त आयोग का पूरा पैसा केंद्र सरकार से राज्य सरकार को भेज दिए गए हैं बावजूद इसके पंचायतों को अभी तक पैसा ट्रांसफर नहीं किया गया है 15 वे वित्त आयोग की गाइडलाइन के तहत राज्य को 15 दिनों के अंदर जिलों को पैसा ट्रांसफर करना है यदि तय सीमा में पैसा ट्रांसफर नहीं होता है तो राज्य सरकार को इसका पेनाल्टी देना होगा.
आगे मुंडा ने कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार की मंशा है की मुखिया का कार्यकाल खत्म होने के बाद अपने स्तर से इस पैसे को वीडियो के माध्यम से खर्च करेंगे इस खर्च में कहीं ना कहीं हिम्मत सरकार को भी कुछ व्यक्तिगत अंश मिल पाएगा उन्होंने कहा कि मनरेगा में 98 फ़ीसदी समय से भुगतान हो रहा है यह भी भाजपा सरकार की देन है मुंडा के मुताबिक हेमंत सरकार ने पीएम योजना के तहत मिलने वाली राशि के अलावा 50,000 देने का वादा किया था लेकिन एक भी लाभुक को इसका लाभ नहीं मिल पाया है.