बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय सत्र 2017-20 UG समेस्टर 6 का परीक्षा परिणाम धीरे-धीरे करके जारी कर रहा है. आर्ट्स के राजनीतिक विज्ञान सहित अन्य कई विषयों के परिणाम जारी किए गए हैं जबकि कॉमर्स की भी परीक्षा परिणाम जारी कर दिए गए हैं.
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले वैसे महाविद्यालय जहां पीजी की पढ़ाई होती है उनमें 10 नवंबर से नामांकन की प्रक्रिया शुरू होगी सत्र 2020-22 में पीजी की पढ़ाई करने की इच्छा रखने वाले छात्र छात्राएं अपना नामांकन करवा सकते हैं यह चांसलर पोर्टल के माध्यम से होगा ऑनलाइन फॉर्म भरने के समय विद्यार्थियों को ₹100 का शुल्क चुकाना होगा जिसके बाद सेमेस्टर 6 में प्राप्त अंकों के आधार पर जारी मेरिट लिस्ट प्रकाशन के बाद उनके नामांकन को स्वीकृत किया जाएगा और नामांकन फीस को वसूल किया जायेगा.