Skip to content
Advertisement

अब रामगढ में ही होगी कोरोना की जाँच, विधायक ममता देवी ने नई मशीन का किया उद्घाटन

News Desk

झारखण्ड में कुछ गिने-चुने स्थान ही है जहाँ कोरोना की जाँच की जा रही है. इसे देखते हुए रामगढ में भी कोरोना की जाँच करने वाली मशीन आ गयी है. सदर अस्पताल रामगढ़ अंतर्गत जिला यक्ष्मा केंद्र रामगढ़ में कोविड-19 टेस्ट हेतु नई मशीन ट्रूएंट का उद्घाटन विधायक ममता देवी के द्वारा किया गया. उक्त मशीन द्वारा अब मरीजों के कोविड-19 का टेस्ट रामगढ़ जिला में ही किया जाएगा।

Advertisement
Advertisement

Also Read: कुलपति मुकुल नारायण देव ने संभाला विनोबा भावे विश्वविद्यालय का कार्यभार, कहा- ‘विश्वविद्यालय के हित में उठाउंगा हर कदम

इस मशीन के द्वारा जिला अंतर्गत वैसे मरीज जो गर्भवती महिला डायलिसिस मरीज इमरजेंसी ऑपरेशन संभावित टीवी मरीज और अन्य इमरजेंसी मरीजों का टेस्ट को प्राथमिकता दी जाएगी।

Also Read: रघुवर राज में बड़े ठेके लेने वाले रामकृपाल कंस्ट्रक्शन का नक्सलियों से कनेक्शन, नक्सलियों को फंडिंग करने का खुलासा

इस मौके पर उपस्थित मुख्य रूप से सिविल सर्जन डॉक्टर नीलम चौधरी डॉक्टर अखिलेश कुमार सिन्हा जिला यक्ष्मा पदाधिकारी रामगढ़ डॉक्टर एस पी सिंह कोरोना नोडल पदाधिकारी डॉक्टर सारथी घोष आईडीएसपी इंचार्ज डॉ विनय मिश्रा, जिला आरसीएच पदाधिकारी एवं जिला यक्ष्मा केंद्र रामगढ़ के कार्यरत स्वास्थ्य कर्मी डीपीएस नीरज कुमार डीपीसी आशीष साइंस एसटीएस रूपलाल, पीपीएम संजय कुमार, एलटी सुशांत कुमार गौरव सहित कई लोग मौजूद रहे.

Advertisement
अब रामगढ में ही होगी कोरोना की जाँच, विधायक ममता देवी ने नई मशीन का किया उद्घाटन 1