छात्र संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज कुंदन ने आरुषि वंदना सहित अन्य लोगों को भी अपनी सोशल मीडिया टीम में बेहतर स्थान दिया है. झारखंड से एकमात्र महिला का चयन हुआ है जिसमें आरुषि वंदना का नाम शामिल है. आरुषि वंदना सिंह का जन्म धनबाद जिले में हुआ है उसने धनबाद के बीएसएस महिला कॉलेज से अपनी स्कूलिंग की है. ग्रेजुएशन रांची के जेवियर कॉलेज से किया और वर्तमान में वह रांची में ही रहती है.
आरुषि वंदना सिंह पिछले 11 साल से कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हुई हैं और अपना बहुमूल्य समय दे रही हैं. अपनी मेहनत और संघर्ष के बाद वे इस मुकाम पर पहुंची है. अपने कॉलेज के समय से ही आरुषि वंदना ने एनएसयूआई का दामन थामा था जिसके बाद उन्हें सोशल मीडिया प्रदेश कमेटी में स्थान मिला था जहां उन्होंने 8 साल तक प्रदेश संयोजक के पद पर रह कर अपनी जिम्मेदारी निभाई थी. आरुषि अपनी पार्टी के लिए एक बेहतर कार्यकर्ता साबित हुई हैं अपनी पढ़ाई के साथ-साथ वे पार्टी के लिए भी अपनी टीम के साथ खड़ी रही है.
बीते झारखंड विधानसभा चुनाव में रांची के खिजरी विधान सभा के विधायक राजेश कच्छप का सोशल मीडिया का काम भी आरुषि वंदना और उनकी टीम नहीं किया था. सोशल मीडिया राष्ट्रीय संयोजक बनने पर कई लोगों ने उन्हें बधाई भी दी है. लॉकडाउन के दौरान भी और आरुषि वंदना और उनकी टीम सोशल मीडिया के माध्यम से जानकारी जुटा करके लोगों तक राहत सामग्री पहुंचाने में जुटी हुई हैं.