भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सह विधायक दल नेता बाबूलाल मरांडी ने आदिवासियों को हिंदू बताया है. उनके इस बयान के बाद राजनीति का पारा सातवें आसमान पर है. आदिवासी सेंगल अभियान के प्रमुख सालखन मुर्मू ने बाबूलाल मरांडी को अपने बयान पर माफी मांगने का अल्टीमेटम दिया है. उन्होंने कहा है कि अगर बाबूलाल मरांडी माफी नहीं मांगते हैं तो 5 राज्यों में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
सालखान मुर्मू ने कहा कि बाबूलाल मरांडी ने आदिवासी समाज को हिंदू बताकर आदिवासियों का अपमान किया है जो एक अपराध है. उनका यह बयान गलत है, भ्रामक है, अपमानजनक है और आदिवासियों के लिए खतरे की घंटी है. संघ ने बाबूलाल के कंधे पर बंदूक रखकर आदिवासियों को गुलाम बनाने के षड्यंत्र को जगजाहिर कर दिया है.
सलखान मुर्मू ने बाबूलाल मरांडी को 1 सप्ताह का अल्टीमेटम देते हुए कहा है कि अपने दिए गए बयान पर माफी मांगे नहीं तो पांच आदिवासी बहुल राज्य असम, उड़ीसा, बिहार, बंगाल और झारखंड में बाबूलाल मरांडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज होगा. पहले थाना में FIR दर्ज करवाई जाएगी और जरूरत पड़ी तो हाईकोर्ट या सुप्रीम कोर्ट में भी याचिका दायर की जाएगी.