झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन गुरुवार को अपने निजी दौरे के तहत तीन दिवसीय दौरे पर नेतरहाट पहुंचे जहां पारंपरिक तौर तरीकों से उनका स्वागत किया गया नेतरहाट जाने के क्रम में मुख्यमंत्री लोहरदगा नीरू के जहां जिले के एसपी और डीसी समेत जिले के अन्य पदाधिकारियों ने उनसे मुलाकात की मुख्यमंत्री सड़क मार्ग के द्वारा लोहरदगा स्नेहा घागरा होते हुए नेतरहाट के लिए गए हैं
नेतरहाट पहुंचने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया जिस पर बीजेपी के प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने तंज कसा है. प्रतुल शाहदेव ने मुख्यमंत्री का एक वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री गार्ड ऑफ ऑनर को ब्रिटिश शासन की परंपरा बताते हुए बंद करने की बात कह चुके हैं लेकिन वे आज भी गार्ड ऑफ ऑनर ले रहे हैं प्रतुल ने अपने ट्वीट में लिखा – “अब मान भी लीजिए माननीय हेमंत सोरेन जी की गार्ड ऑफ ऑनर लेना आपको अच्छा लगता है।हमें इससे कोई एतराज भी नहीं। हालांकि अतीत में आपने ही इसे ब्रिटिश शासन की परंपरा बताते हुए बंद करने की बात कही थी।”