Skip to content
Advertisement

Sammed Shikharji: सीएम के निर्देश पर सम्मेद शिखर मामले का हल निकालने में जुटी राज्य सरकार

Sammed Shikharji: सीएम के निर्देश पर सम्मेद शिखर मामले का हल निकालने में जुटी राज्य सरकार 1

Sammed Shikharji: राज्य सरकार गिरीडीह के पारसनाथ स्थित सम्मेद शिखर को पर्यटन स्थल घोषित किए जाने के विवाद का हल निकालने में लग गई है l मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर सोमवार को झारखंड मंत्रालय में जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल के साथ अधिकारीओ की बैठक हुई.

बैठक में दोनो की ओर से अपना अपना पक्ष रखा गया. अब इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन अंतिम निर्णय लेंगे l मुख्यमंत्री के सचिव विनय कुमार चौबे तथा पर्यटन सचिव मनोज कुमार की उपस्थिति में यह बैठक हुई हैl बैठक में जैन समाज के प्रतिनिधिमंडल ने सम्मेद शिखर पर्वत को पर्यटन स्थल से बाहर कर तीर्थ स्थल के रूप में ही अधिसूचित किए जाने की मांग की हैl

Sammed Shikharji: सम्मेद शिखर विवाद पर अंतिम निर्णय लेंगे सीएम हेमंत सोरेन

दूसरी ओर पर्यटन विभाग के पदाधिकारियों ने पर्यटन स्थल के साथ (धार्मिक) शब्द प्रयोग करते हुए जैन समाज की मांगों को पूरा करने का विकल्प रखा गया l लेकिन जैन समाज का प्रतिनिधिमंडल इससे सहमत नही हुआ l इस तरह दोनो पक्षों ने अपनी अपनी बात रख दी हैl

Also Read: बाबूलाल की बाहरी-भीतरी बयान पर बवाल, बाहरियों की दुकान नहीं चलने से भाजपा परेशान- हेमंत झारखंडियों को दे रहे है सम्मान

बैठक में सामने आई बातो को अब मुख्यमंत्री के समक्ष रखा जायेगा ,इसके बाद राज्य सरकार इस पर अपना निर्णय लेगी l जैन समाज स्मेद शिखर को पर्यटन क्षेत्र घोषित किए जाने का विरोध कर रहा है की इससे वहा मांस मदिरा का उपयोग शुरू हो जाएगा l

Story By: Divya Kumari

Advertisement
Sammed Shikharji: सीएम के निर्देश पर सम्मेद शिखर मामले का हल निकालने में जुटी राज्य सरकार 2
Sammed Shikharji: सीएम के निर्देश पर सम्मेद शिखर मामले का हल निकालने में जुटी राज्य सरकार 3