Skip to content
Advertisement

सांसद विजय हांसदा के आदेश पर जिला कमिटी ने किया कम्बल का वितरण

झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के राजमहल से इकलौते सांसद और पार्टी के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हासदा के निर्देश पर पार्टी के लोगो ने मदरसा में पढ़ने वाले बच्चो के बीच बढ़ते ठण्ड को देख कंबल का वितरण किया।

Advertisement
Advertisement

पाकुड़ के नयाटोला मदरसा इस्माइलिया दाररुल कुरान में 25 यतीम बच्चे के बीच बुधवार को झामुमो जिला अध्यक्ष श्याम यादव ने कंबल का वितरण किया। कम्बल राजमहल सांसद सह झामुमो केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय हांसदा के द्वारा उपलब्ध कराया गया था जिसे बच्चो के बीच बाटा गया.

Also Read: इरफ़ान अंसारी ने प्रधानमंत्री मोदी पर बोला जुबानी हमला- कह दी बड़ी बात

WhatsApp Image 2020-01-15 at 5.02.17 PM.jpeg

फिल्हाल 25 बच्चे मदरसे में रह रहे हैं. कंबल वितरण के दौरान मौजूद की बच्चे काफी खुश देखे गये भारत सेवा श्रम संघ पाकुड़ में अनाथ बच्चे को 40 कम्बल व रेलवे स्टेशन में गरीब मुसाफिर को कम्बल दिया गया। सभी बच्चों ने सांसद विजय हांसदा और जिला अध्यक्ष श्याम यादव जी और वहां मौजूद सभी लोगों को शुक्रिया कहा।

इस मौके पर जेएमएम जिला प्रवक्ता शाहिद इकबाल, युवा जिला सचिव उमर फारूक, नगर उपाध्यक्ष नूर आलम, किशोर भगत, शाहनवाज इकबाल, मीम अंसारी, रियाज अंसारी, हाफिज अबू नसर, हाफिज शाहजहाँ, मो समीम, मो शिशु, वीरेन घोष, कृषणा अग्रवाल, अब्दुल कादिर उपस्थित थे।

Also Read: नीति आयोग ने जारी की बेहतर शिक्षा देने वाले जिला की सूची! जानिये झारखंड के किस जिले को मिला तीसरा स्थान

Advertisement
सांसद विजय हांसदा के आदेश पर जिला कमिटी ने किया कम्बल का वितरण 1