Skip to content
[adsforwp id="24637"]

व्हाट्सएप कॉल पर युवक ने प्रेमिका को कही आत्महत्या करने की बात, फिर कर ली आत्महत्या

Arti Agarwal

झारखण्ड के जमशेदपुर जिले के निकट आदित्यपुर थाना क्षेत्र स्थित आबर्टि कंपनी के नवनिर्मित भवन में एक 23 वर्षिय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है युवक की पहचान आदित्यपुर बस्ती ई रोड निवासी गौरव नंदी के रूप में हुई है युवक गौरव ने रात के तकरीबन 8:00 बजे रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पुलिस पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा कर जांच में जुट गई है.

पुलिस के द्वारा मौके पर मौजूद लोगो से पूछताछ करने पर जानकारी मिली कि मृतक आबर्टि कंपनी में सुरक्षाकर्मी का कार्य करता था.गुरुवार की शाम को भी वाह रोजाना की तरह ड्यूटी पर आया था जिसके बाद उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ले आत्महत्या की जानकारी तेजी से फैलने के बाद मृतक गौरव कि पूर्व परिचित एक लड़की थी वहां पहुंची युवती ने चिल्लाकर लोगों से युवक को आत्महत्या करने से रोकने का निवेदन किया परंतु किसी का भी सहयोग उसे नहीं मिला अंत में लड़की ने स्वयं ही रस्सी को जलाकर युवक को नीचे उतारा परंतु तब तक युवक की मृत्यु हो चुके थी.

मिली जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग का बताया जा रहा है घटना से पूर्व युवक ने एक युवती को व्हाट्सएप के जरिए फोन करके फांसी लगाने की जानकारी दी थी जिसके बाद लड़की भागते भागते घटना स्थल पर पहुंची परंतु वह युवक की जान नहीं बचा पाई