Skip to content
[adsforwp id="24637"]

झारखंड में खुलेगी ओपन यूनिवर्सिटी! सरकार जल्द ले सकती है फैसला

झारखंड के विद्यार्थियों के लिए जल्द ही एक नई खुशखबरी सामने आ सकती हैं सूत्रों की मानें तो राज्य सरकार झारखंड में ओपन यूनिवर्सिटी खोलने की तैयारी में लगी हुई है इसे लेकर विभागीय स्तर पर तेजी से काम हो रहा है और पूरा प्लान भी तैयार किया जा चुका है कहा जा रहा है कि बिहार के नालंदा विश्वविद्यालय के तर्ज पर यहां के ओपन यूनिवर्सिटी को डिवेलप किया जाएगा.

Also Read: 20 वर्ष का युवा झारखंड, अलग राज्य निर्माण की कैसे उठी मांग, किसने निभाई अग्रीम भूमिका

सूत्रों ने हमें बताया है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के हरी झंडी का इंतजार है जिसके बाद विश्वविद्यालय के स्थापना के लिए विभाग की तरफ से विधेयक तैयार कर सीएम को भेजा जाएगा साथ ही यह भी कहा गया है कि ओपन यूनिवर्सिटी की स्थापना के लिए ₹5 करोड़ की मंजूरी भी दी जा चुकी है लेकिन मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद ही इसे कैबिनेट के माध्यम से पारित किया जाएगा

Also Read: छठ पूजा पर झारखंड सरकार के निर्णय का भाजपा कर रही विरोध, सीएम का पुतला फूंका

झारखंड में ओपन यूनिवर्सिटी को लेकर लंबे समय से मांग उठती रही है ओपन यूनिवर्सिटी खोलने के लिए दिशा में पहले भी कई बार योजनाएं तैयार की जा चुकी है परंतु सबवे नतीजे साबित हुए हैं इस बार यूनिवर्सिटी संचालन को लेकर अकादमिक संरचना भी तैयार की जा चुकी है जिससे यह माना जा रहा है कि हेमंत सरकार जल्द ही ओपन विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए हरी झंडी दिखा सकती है और कैबिनेट के द्वारा प्रस्ताव को पारित भी कर सकती है