Skip to content
[adsforwp id="24637"]

10 नवंबर से चलेगी जनशताब्दी और गंगा दामोदर सहित अन्य ट्रेनें, देखिए पूरी लिस्ट

Arti Agarwal

रेलवे ने छठ और दीपावली को देखते हुए आम जनता को एक बड़ी राहत देने की तैयारी में है रेलवे ने निर्णय लिया है कि 10 नवंबर से गंगा दामोदर और जनशताब्दी सहित अन्य 9 ट्रेनों को चलाने की अनुमति दे दी है इन ट्रेनों के लिए जल्द ही टिकटों की बुकिंग की प्रक्रिया शुरू होगी रेलवे ने पटना टाटा एक्सप्रेस और हटिया इस्लामपुर ट्रेन को भी अपनी सूची में रखा है इन दोनों के चलने से बिहार झारखंड में आने जाने वाले लोगों को त्यौहार पर एक बड़ा राहत मिलने की उम्मीद है.

कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के कारण विगत 23 मार्च से ही गंगा दामोदर ट्रेन का परिचालन बंद है लॉकडाउन के दौरान पहली बार ऐसा होगा कि इन ट्रेनों को 10 नवंबर से लेकर 30 नवंबर तक स्पेशल ट्रेन के रूप में चलाया जाएगा. ट्रेनों को चलाने को लेकर हाजीपुर मुख्यालय की तरफ से धनबाद रेल मंडल को निर्देश भी प्राप्त हुए हैं.

इन ट्रेनों को चलाने का मिला है निर्देश:

  • बरकाकाना पटना पलामू एक्सप्रेस
  • राजेंद्र नगर दुर्ग एक्स्प्रेस
  • पटना टाटा एक्सप्रेस
  • रांची पटना जनशताब्दी
  • सिगंरौली-पटना एक्स्प्रेस
  • गंगा दामोदर एक्स्प्रेस
  • जयनगर मनीहारी एक्स्प्रेस
  • हटिया पूर्णिया एक्स्प्रेस