Skip to content
[adsforwp id="24637"]

Mandar By Election: मांडर उपचुनाव में ओवैसी की जनसभा आज, देव कुमार धान के लिए करेंगे प्रचार

News Desk

Mandar By Election: झारखंड के मांडर विधानसभा का उपचुनाव 23 जून को होना है. इस उपचुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी देव कुमार धान का समर्थन AIMIM कर रही है. अपने प्रत्याशी का प्रचार करने के लिए असदुद्दीन ओवैसी रविवार को दोपहर 12 बजे रांची पहुंचेंगे जिसके बाद वे मांडर उपचुनाव में एक जनसभा को संबोधित करेंगे.

AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी दोपहर 12 बजे रांची पहुंचेंगे जिसके बाद वे अपने पार्टी कार्यकर्ताओं और प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद शकीर सहित अन्य नेताओं के साथ बैठक कर आगे की रणनीति पर चर्चा करेंगे. ओवैसी की चुनावी सभा को देखते हुए रविवार को मांडर और रांची में सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं. ओवैसी की चुनाव सभा चन्हो ब्लॉक में होनी है. मांडर में कांग्रेस की महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार शिल्पी तिर्की का सीधा मुकाबला बीजेपी की पूर्व विधायक गंगोत्री कुजूर से होने की संभावना है परंतु यहां से साल 2019 का विधानसभा चुनाव बीजेपी के टिकट पर लड़ चुके देव कुमार धान के भी चुनावी मैदान में उतरने से लड़ाई रोचक हो गई है. हालांकि धान को बीजेपी ने पार्टी का टिकट ना देने पर भी चुनाव लड़ने के चलते पार्टी से निष्कासित कर दिया है.