Skip to content
Advertisement

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में वासेपुर और नया बाज़ार मे चल रहा शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना

Arti Agarwal

सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में वासेपुर और नया बाज़ार मे चल रहा शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना आज चालीसवें दिन भी जारी रहा जिसमे दूर दूर से सभी वर्ग समुदाय के लोग उपस्थित हुए और सभी ने सभा को संबोधित किया।
धरना पर उपस्थित हज़ारों लोगों ने सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरुद्ध अपना विरोध प्रकट किया और सरकार से इस कानून को अविलंब वापस लेने की मांग की साथ ही 3007 बेकसूर लोगों पर जो फर्ज़ी मुकदमा हुआ है उसे भी वापस लेने की मांग की गयी। वहीं इतनी सर्द मौसम मे भी रात भर धर्णार्थी धरना स्थल पर ही डटे रहते हैं और चौबीसों घंटे धरना स्थल पर से इस काले कानून के खिलाफ मे अपना विरोध दर्ज़ कर रहें हैं। आज के कार्यक्रम मे शहर के कोने कोने से आए उल्मा-ए-दिन ने सभा को संबोधित किया और जनता के समक्ष अपने विचारों को रखते हुए सरकार से शीघ्र ही इन मुद्दों पर पुनर्विचार करने की मांग की। उल्माओं ने बताया की सरकार की ये पक्षपाती और तानाशाही मानसिकता देश की एकता और अखंडता को तोड़ने वाली और संविधान की गरिमा को धूमिल करने वाली है।
इस मौके पर मुख्य रूप से अर्जुन पांडे, निर्मल, राजेश चौहान, शेर खान, सैय्यद साजिद, सादाब आलम, आमिश खान, हाज़ला बिन हक, मनव्वर अख्तर, आरिफ इकबाल, सैय्यद अल्तमश, शाकिर हुसैन, नौशाद खान, अली अकबर, अबू तलहा, इरफान आलम, अनवर आलम, तनवीर आलम, बिलकिस खानम, सलमा उस्मानी, ज़रिन रहमान, इशरत परवीन, मीनू परवीन, नसीमा परवीन, ज़ीनत, जूही, फिरदौस खान, अख्तर, सैफ, टोनी, डब्लू, विनोद, कुणाल, रंजीत, संजय, अभिषेक, चमचम, सिरी, शाहबाज़, आमिर सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
सीएए, एनआरसी और एनपीआर के विरोध में वासेपुर और नया बाज़ार मे चल रहा शांतिपूर्वक अनिश्चितकालीन धरना 1