लॉकडाउन के बीच रेलवे ने 15 बड़े शहरों के लिए ट्रेन चलना शुरू कर चुकी है. नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से देश भर के 15 बड़े शहरो के लिए ट्रेन 11 मई से चलना शुरू हो चुकी है. नई दिल्ली से झारखण्ड के लिए भी यात्री ट्रेन की शुरुआत हो चुकी है. लॉकडाउन के बीच राजधानी एक्सप्रेस पहली बार गुरुवार को रांची पहुंचेगी। ट्रेन से यात्रा करने के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करनी पड़ेगी। रेलवे स्टेशन में टिकट काउंटर नहीं खुलेंगे।
Also Read: 12 मई से इन जगहों के लिए रेलवे चलाएगी ट्रेनें, ऐसे करें टिकट बुकिंग….
सभी ट्रेन AC से लैस होंगे। राजधानी एक्सप्रेस की जितना किराया है उतना किराया अन्य सभी यात्री ट्रेनों से लिए जायेगा। इन सब के बीच ध्यान देने वाली बात यह है की ट्रेन में कैटरिंग की कोई सुविधा नहीं होगी। यदि आप ट्रेन में सफर करने वाले है तो खाने का सामान अपने साथ जरूर ले जाएग क्यूंकि रेलवे आपको खाने के लिए कुछ भी नहीं देगा।