Skip to content

हाथियों के आतंक से लोग हो गए हैं परेशान, हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर अनेक फसलों को बर्बाद कर दिया

shahahmadtnk
हाथियों के आतंक से लोग हो गए हैं परेशान, हाथियों के झुंड ने खेतों में घुसकर अनेक फसलों को बर्बाद कर दिया 1

लोहरदगा: कुंडू एवं केरो थाना क्षेत्र के सीमा का तेल गढ़ जंगल में 22 हाथियों का झुंड 15 जनवरी को पहुंचा और वह रास्ते के गतिशील गढ़ पहाड़ पर पहुंचकर गोपाल तालाब के पास जमा हुए
ग्रामीणों का कहना है कि जंगल से भटक कर आएं हाथियों के झुंड में एक हथिनी ने एक नवजात हाथी को जन्म दिया तो दूसरी तरफ हाथियों का झुंड ने कई किसानों की फसलों को बर्बाद कर दिया।

इसके अलावे हाथियों के झुंड ने सोमवार की रात को दूध थाना क्षेत्र के कक्कर गढ़ में पहुंचकर रानी डोंगरी निवासी एवं एतवा उरांव के घर को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया और घर का सारा धाम खा गया घर में रखे सामानों को भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया। यही नहीं बल्कि हाथियों के झुंड ने एतवा के घर की दीवार को भी तोड़ दिया जिसके छत का अधिकांश हिस्सा बर्बाद हो गया!