क्रिसमस का त्यौहार ईसाई समुदाय के लिए एक बड़ा त्यौहार है साथ ही 25 दिसंबर से ही रात छोटी और दिन बड़े होने की शुरुआत होती है झारखंड के विभिन्न जिलों में क्रिसमस का त्यौहार श्रद्धालुओं ने बड़े ही शांति पूर्वक तरीके से मनाया कोरोना संक्रमण के कारण जारी किए गाइडलाइन के अनुसार ही सभी श्रद्धालुओं ने चर्च में प्रार्थना की.
झारखंड की राजधानी रांची में कोरोना संक्रमण के मद्देनजर सरकार के कड़े प्रतिबंधों के बीच रांची के जीईएल चर्च में उत्साह के साथ क्रिसमस का त्यौहार मनाया गया और श्रद्धालुओं ने प्रार्थना की प्रार्थना के दौरान श्रद्धालुओं का एक दूसरे से दूरी बनाए रखना मास्क पहनना हो रहा साफ करते रहना अनिवार्य था. चर्च के भीतर जो लोग प्रार्थना सभा में शामिल नहीं हो सके उनके लिए कई स्थानों पर चर्च के बाहर विशेष पंडाल भी लगाए गए थे पुलिस के एक अधिकारी का कहना है कि समारोह के दौरान किसी भी अप्रिय घटना की कोई भी जानकारी नहीं मिली है लेकिन भीड़ के मद्देनजर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है