Koderma: जिले के लक्ष्मीपुर ग्रामीण के श्रम से गांव में आए बदलाव की चर्चा आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात कार्यक्रम में करेंगे l कोडरमा की सांसद और केंद्र मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी लक्ष्मीपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनेगी.
कोडरमा जिले के डोमचांच प्रखंड की धारगांव पंचायत के लक्ष्मीपुर के लोगों के पानी बचाने के संकल्प ने इस छोटे से गांव को राष्ट्रीय पटल पर ला दिया हैl ग्रामीण के श्रम से गांव में आए बदलाव की चर्चा रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मन की बात में करेंगे l इसे लेकर गांव में काफ़ी उत्सव हैl
Koderma: पदाधिकारी, विधायक और केन्द्रीय मंत्री भी ग्रामीणों के साथ मिलकर सुनेगे पीएम की मन की बात
कोडरमा जिले के पदाधिकारी भी इस कार्यक्रम का हिस्सा बनेंगे, कोडरमा की सांसद और केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी भी लक्ष्मीपुर गांव पहुंचकर ग्रामीणों के साथ पीएम मोदी के मन की बात सुनेगी। ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास और उपायुक्त की प्रेरणा से अब गांव के विकास का सपना हकीकत में बदलने लगा हैl लोगों की सोच बदली तो राज्य के सबसे बेहतर गांव बनने की ओर लक्ष्मीपुर अग्रसर होने लगा स्वच्छता संकल्प व एकजुटता से यह गांव तरक्की की ओर बढ़ रहा है l
Koderma: जल संरक्षण के दम पर गांव में आया बदलाव, लहलहा रही खेती
गांव में जल संरक्षण का असर यह रहा कि एक फसल पर निर्भर रहने वाले किसानों ने या बहू फसल पद्धति अपनाकर अपनी आमदनी कई गुना बढ़ा ली है lपरिवार के इस गांव में पहले जल संकट एवं गंभीर समस्या थी lहर वर्ष दिसंबर के बाद गांव में मात्र एक कुआं है lलोगों की प्यास बुझाता था l जीवन यापन के लिए जंगली लकड़ी ही सहारा बनती थी ,इससे तेजी से जंगल भी नष्ट हो रहे थेl पानी की कमी कारण कृषि व्यवस्था चौपट थी l खेतों में मुश्किल से 30% हिस्से में ही खेती कर पाते थे l अब जल संरक्षण के पुख्ता प्रबंध के बाद गांव की स्थिति बदल गई है lइस गांव में अब 80% हिस्से में खेती लहलहा रही हैl
Story By: Divya Kumari