Skip to content
Advertisement

पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से लदी ट्रक, मामला हज़ारीबाग़ जिले का

Shah Ahmad

मद्यनिषेध विभाग झारखण्ड रांची के सूचना पर Dy SP बरही के द्वरा हजारीबाग के गोरहर थाना क्षेत्र में अवैध अंग्रेजी शराब की बड़ी खेप पकड़ी गई है. तयखाने बने ट्रक में लोड कर तस्करी के लिय ले जाया जा रहा था जिसमे ड्राइवर की गिरफ्तारी भी हुई है उक्त ट्रक में 100 पेटी से ऊपर इम्प्रियरबलु अवैध अंग्रेजी शराब लोड थी. मद्यनिषेध विभाग का स्पस्ट कहना है कि किसी भी हल में अवैध अंग्रेजी शराब की बिक्री नही होने दी जाएगी। इस धंधे में शामिल किसी भी व्यक्ति को बक्सा नही जाएगा कानून द्वारा सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।

Advertisement
Advertisement

Also Read: CAA का विरोधी घेरेंगे झारखण्ड विधानसभा, राज्य भर के प्रदर्शनकारी होंगे शामिल

मालूम हो की राज्य सरकार अवैध शराब की खरीद-बिक्री सहित उसके कारोबार करने वालो के खिलाफ है, कुछ दिनों पहले भी मंत्री जगरनाथ महतो ने स्वय छापा मारकर अवैध शराब को जप्त किया था.

Advertisement
पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब से लदी ट्रक, मामला हज़ारीबाग़ जिले का 1