सोमवार को संथाल परगना प्रक्षेत्र के डीआईजी सुदर्शन मंडल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ-154 बटालियन द्वारा 10-10 लाख रुपए के दो इनामी नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है इनमें से एक 2013 में पाकुड़ के एसपी अमरजीत बलिहार और उनके बॉडीगार्ड की एंबुश लगाकर हत्या करने में शामिल रहा है सुरक्षाबलों ने दोनों की निशानदेही पर काफी हथियार और गोलियां बरामद की है
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में गिरिडीह निवासी प्रशांत उर्फ छोटका मांझी और सूरज दास जबकि शिकारीपाड़ा का रहने वाला सुधीर उर्फ सुलेमान किसको शामिल है दोनों ने संथाल परगना में घटित कई खंडों में अपनी संलिप्तता बताई है 2019 तक संथाल परगना में हुई सभी नक्सली घटनाओं में इनकी मुख्य भूमिका रही है.
पुलिस ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि सुधीर को ताला दा उर्फ सहदेव राय के मरने के बाद दुमका क्षेत्र की कमान दी गई थी वह जून 2019 को रानीश्वर थाना क्षेत्र के कथलिया में हुए एनकाउंटर में शामिल रहा है इसमें एसएसबी-35 बटालियन दुमका के जवान नीरज क्षेत्रीय शहीद हो गए थे गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में दोनों नक्सलियों द्वारा दुमका छोड़ फिलहाल गिरिडीह में रहने की बात बताई गई गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही वाले स्थान पर पुलिस द्वारा भारी संख्या में हथियार कारतूस एवं विस्फोटक बरामद किए गए हैं.