कोराना वायरस के प्रसार और संक्रमण को रोकने के लिए झारखंड सरकार ने 31 मार्च तक लॉकडाउन की घोषणा की है। इसके बाद भी 144 लागू है। एक जगह पांच या पांच से ज्यादा लोगों के जमावड़ा पर प्रतिबंध है। बावजूद, धनबाद के लोग लॉकडाउन को हल्के में ले रहे हैं। इसे देखते हुए लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों की पुलिस ने गिरफ्तारी शुरू कर दी है। मंगलवार दोपहर धनबाद के वासेपुर से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया।
धारा 144 लागू होने के बावजूद वासेपुर में एक होटल खुला हुआ था। एक पेंट की दुकान खुली थी। दुकान और होटल के बाहर जमावड़ा लगा था। इसे गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई की गई।
दीन में पीने की सजा उठक-बैठक
लॉकडाउन के दाैरान मंगलवार को धनबाद के रणधीर वर्मा चाैक पर कुछ लोग बैठकर शराब का आनंद ले रहे थे। पुलिस ने सबको दाैड़ाया। एक पकड़ में आया। उसे सजा स्वरूप कान पकड़ कर उठक-बैठक कराई गई। इसके बाद सीधे घर जाने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।