लॉकडाउन में वापस अपने घरो की ओर लौटने वालों प्रवासियों को रोजगार देने के लिए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण योजना की शुरुआत की है. इस गरीब कल्याण रोजगार अभियान का शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुभारंभ किया। फिलहाल इस योजना में देश के 116 जिले शामिल किए गए हैं जिनमें झारखंड के तीन-गिरिडीह, हजारीबाग और गोड्डा जिले शामिल हैं।
इन जिलों में लॉकडाउन के बाद 25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर लाैटे हैं। इसके तहत प्रवासी मजदूरों को 125 दिनों का काम दिया जाएगा। मजदूरों से ग्रामीण भारत के इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत करने के लिए 25 तरह के काम कराए जाएंगे।
25 हजार से ज्यादा प्रवासी मजदूर लाैटे हैं। इसके तहत प्रवासी मजदूरों को 125 दिनों का काम दिया जाएगा। मजदूरों से ग्रामीण भारत के इंफ्रास्ट्रक्टर मजबूत करने के लिए 25 तरह के काम कराए जाएंगे।
Also Read: PM मोदी द्वारा शुरू की गयी 41 कोयला ब्लॉक की नीलामी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जायेगी झारखंड सरकार
अगले चरण में योजना के विस्तार होने पर झारखंड के और जिले भी शामिल किए जाएंगे। इस योजना के तहत कम्युनिटी सैनेटाइजेशन कॉम्प्लेक्स, ग्राम पंचायत भवन, फाइनेंस कमीशन फंड के तहत आने वाले काम, राष्ट्रीय राजमार्ग निर्माण, कुएं बनाने और भारत नेट के तहत फाइबर ऑप्टिकल केबल बिछाने से जुड़े काम कराए जाएंगे। प्रधानमंत्री ने अभियान का शुभारंभ नई दिल्ली से ऑनलाइन बिहार के खगड़िया जिले से किया।