झारखंड में अपराधी पोस्टर के जरिए अपनी बातों को लोगों तक पहुंचाने का जरिया बना चुके हैं मगध कोल परियोजना में सुजीत बॉस गैंग के लोगों ने पोस्टर चिपका कर काम बंद करने की चेतावनी दी है इसके अलावा 1 दिन पहले बालूमाथ स्थित सीसीएल के तेतरिया खाड़ कोलियरी परिसर में आगजनी की गई थी जिसकी जिम्मेदारी भी गैंग के द्वारा ली गई है.
मामले की सूचना होने के बाद रविवार की सुबह मौके पर पुलिस पहुंची और पोस्टर को जप्त कर मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है वही बताया जा रहा है कि पोस्टर मगध कोल परियोजना के बालूमाथ थाना के आरा स्थित कांटा घर नंबर 10 और 11 में लगाया गया है शनिवार की बीती रात को या पोस्टर लगाया गया है साथ ही खनन कंपनी समेत कोयला परिवहन करने वाले और डीओ धारकों को भी चेतावनी दी गई है कि अगर काम बंद नहीं की गई तो मौत के घाट उतार दिया जाएगा चिपकाए गए पोस्टर में प्रदीप गंजू का नाम लिखा हुआ है
अपराधियों की तरफ से फायरिंग में पिंडारकोम गांव के उप चालक पिंटू यादव, कोलियरी व्यवसाई के मुंशी चकला निवासी बस रोपण गंजू. ट्रक ड्राइवर कुरियन गांव निवासी अनिल यादव और ट्रक ड्राइवर मैक्लुस्कीगंज के सूरज गंजू घायल हुए हैं. मालूम हो कि शुक्रवार की शाम को सुजीत सिन्हा गैंग की तरफ से सीसीएल की तितरिया खाल कोलियरी में हमला किया गया था वहां खड़े पांच ट्रकों को आग लगा दी गई थी साथ ही फायरिंग भी की गई जिनमें 4 लोगों को घायल भी होना पड़ा था