
झारखण्ड कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष प्रदीप बलमुचू ने आजसू का दामन थाम लिया है. आजसू सुप्रीमो सुदेश महतो की मौजूदगी में प्रदीप बलमुचू ने पार्टी कार्यालय में आजसू के हो गए। सुदेश महतो ने कहा की प्रदीप बलमुचू के पार्टी मैं आने से पार्टी को मजबूती मिली है उनके अनुभव का फ़ायदा पार्टी को मिलेगा। हमारी नीति और सिद्धांत सिर्फ झारखण्ड का विकास करना है. इसी का नतीजा है की झारखण्ड के बड़े नेता हमारी पार्टी के साथ जुड़ रहे है.

प्रदीप बलमुचू कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रह चुके है साथ ही कांग्रेस की टिकट पर राज्यसभा के संसद भी बने थे लेकिन इस विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं मिलने से नाराज़ प्रदीप बलमुचू ने कांग्रेस से अपना नाता तोड़ दिया है और आजसू का हिस्सा बन गए है. एक के बाद एक लगातार कांग्रेस के बड़े नेता पार्टी का साथ छोड़ते जा रहे है. कुछ दिनों पहले लोहरदगा के विधायक और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुखदेव भगत ने कांग्रेस छोड़ भाजपा का दामन थाम लिये उनके साथ ही बरही के विधायक मनोज यादव ने भी भाजपा का दामन थाम लिया है.
