Skip to content
Advertisement

रांची नगर निगम में चलने वाली सिटी बसों को निजी हाथों में सौंपने की चल रही है तैयारी, जानिए आखिर क्यूँ हो रहा है ऐसा

रांची नगर निगम एक बार फिर सिटी बसों की जिम्मेदारी निजी हाथों में सौंप रहा है. निजी कंपनी बसों का संचालन और रखरखाव करेंगी. निगम ने टेंडर निकाल दिया है प्रबीड मीटिंग के निगम के परिवहन निगम के कोषांग में 17 फरवरी को होगी.  22 तक टेंडर जमा होगा और 23 फरवरी को खोला जाएगा.

निगम के अनुसार टेंडर लेने वालों को निगम की शर्तों पर ही बसों का परिचालन करना होगा पिछले 2 सालों से नगर निगम खुद ही सीटी बसों का परिचालन कर रहा है. इससे पहले से सीटी बसे किशोर मंत्री चला रहे थे. वे निगम से प्रति स्टॉपेज ₹2 किराया बढ़ोतरी की मांग कर रहे थे उनका कहना था कि डीजल के मूल्य में वृद्धि से बस चलाना मुश्किल हो गया पर निगम ने किराया बढ़ाने से इनकार कर दिया. रांची नगर निगम के पास वर्तमान में चालू हालत में 51 बसे हैं मगर इनमें से 20 से 25 बसों का परिचालन हो रहा है. ड्राइवरों की कमी के कारण अन्य बसे बकरी बाजार में खड़ी है.बसों का परिचालन भी सिर्फ दो रूट पर ही हो रहा है यही वजह है कि सिटी बसों को निजी हाथों में सौंपने की तैयारी चल रही है. 

Advertisement
रांची नगर निगम में चलने वाली सिटी बसों को निजी हाथों में सौंपने की चल रही है तैयारी, जानिए आखिर क्यूँ हो रहा है ऐसा 1