

दिनांक 07/02/2020 से असनाबाद में शाहीन बाग के तर्ज पर “भारत बचाओ” के बैनर तले चल रहे अनिश्चितकालीन हड़ताल में लोग लगातार जुड़ रहे हैं और आज दिनांक 22/02/2020 को हजारों की संख्या में लोग उपस्थित होकर के सत्ता पर काबीज इस सरकार के दमनकारी गलत नीतियों का विरोध करते हुए CAA,NRC, और NPR संविधान विरोधी कानूनों का पुरजोर विरोध करते हुए “संविधान बचाओ, देश बचाओ” जैसे नारों से सरकार का विरोध किये और वहां पर उपस्थित लोगों ने इस काले कानून को सरकार से वापस लेने का अपील किऐ और यदि सरकार इस कानून को वापस नहीं लेती है तो इसी तरह महिलाओं द्वारा लगातार आंदोलन चलता रहेगा
इस आंदोलन में कोडरमा के दूरदराज से भारी संख्या में लोग उपस्थित हुए और आज मुख्य वक्ता के रूप में अमरजीत कौर(एपवा संगठन), शारदा देवी (एपवा संगठ), हेमंती देवी , नाज प्रवीण, रानी खातून फरजाना परवीन तबस्सुम परवीन, शबनम परवीन, शकीरा खातून, फातिमा खातून ,नगमा परवीन, खुर्शीदा खातून, निशा परवीन, मरियम खातून आदि वक्ताओं ने इस आंदोलन में अपने शब्दों से लोगों में ऊर्जा भरने का कार्य किए।




