Skip to content

रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए शुरू की तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा, जानिए कैसे होगा टिकट बुक

News Desk
रेलवे ने स्पेशल ट्रेनों में सफर के लिए शुरू की तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा, जानिए कैसे होगा टिकट बुक 1

कोरोना संकट के कारण यात्री ट्रेनों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया था. लेकिन कोरोना संकट के दौरान लोगो को घर पहुँचाने के लिए रेलवे ने पहले 15 और फिर 1 जून से 100 जाेड़ी स्पेशल ट्रेनाें ट्रेनों की शुरुआत की थी. इन स्पेशल ट्रेनों में अब तत्काल टिकट बुकिंग की सुविधा शुरू हो गयी है.

यात्री तत्काल टिकट के लिए पूर्व में निर्धारित समय (सुबह 10 से 11 तक एसी क्लास और 11 से 12 बजे तक स्लीपर क्लास) में रिजर्वेशन काउंटर अथवा आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर एक दिन पूर्व बुकिंग कराकर टिकट प्राप्त कर सकेंगे। बर्थ उपलब्ध हाेने की स्थिति में ट्रेन खुलने के पहले तक भी रिजर्वेशन प्राप्त किया जा सकता है। धनबाद स्टेशन के रिजर्वेशन काउंटर से बुकिंग शुरू हो चूका है.

जुलाई माह में जिन ट्रेनाें काे स्पेशल बनाकर चालने की संभावना व्यक्त की जा रही है, उनमें धनबाद रेल मंडल से गंगा-दामाेदर, संगा-सतलज, एलेप्पी और काेलफील्ड एक्सप्रेस शामिल हैं। वैसे रेलवे ने 22 मार्च से बंद सभी नियमित ट्रेनाें का परिचालन 12 अगस्त तक रद्द कर दिया है।