Skip to content
Advertisement

Rajeev Arun Ekka: ED के कार्यालय पहुँचे CM हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव, ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े मामलें में होगी पूछताछ

Advertisement
Rajeev Arun Ekka: ED के कार्यालय पहुँचे CM हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव, ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े मामलें में होगी पूछताछ 1

Rajeev Arun Ekka: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को ईडी ने पूछताछ के लिए कार्यलय बुलाया है. राजीव अरुण एक्का पर विशाल चौधरी के साथ मिलकर ट्रांसफर पोस्टिंग करने का आरोप है क्यूंकि श्री एक्का के पास गृह विभाग जैसे महत्वपूर्ण पद थे.

Advertisement
Advertisement

बता दें कि ईडी ने इससे पहले राजीव अरुण एक्का को 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में व्यस्तता का हवाला देकर उन्होंने समय मांगा था। तब, ईडी ने उनको दूसरा समन जारी कर 27 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था।

Rajeev Arun Ekka से वायरल वीडियो सहित विशाल चौधरी से संबंध को लेकर होगी पूछताछ

ईडी राजीव अरुण एक्का से सत्ता और नौकरशाही के करीबी लाइजनर विशाल चौधरी से संबंधों को लेकर पूछताछ करेगी। बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने 22 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर राजीव अरुण एक्का पर आरोप लगाया था कि लाइजनर विशाल चौधरी से उनके घनिष्ठ संबंध हैं और वह सीएमओ की महत्वपूर्ण एवं गोपनीय फाइलें विशाल चौधरी के कार्यालय में बैठकर निपटाते हैं। 

Also Read: 1932 खतियान हमारा मुद्दा था, है और रहेगा, यह विपक्ष बताये कि वो 1932 की समर्थक है या 1985 की?: सीएम हेमंत सोरेन

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जब राजीव अरुण एक्का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हुआ करते थे और उनके पास गृह विभाग का भी दायित्व था, इसी समय विशाल चौधरी ने कई विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग सहित अन्य विभागों में लाइजनिंग की थी। बताया जाता है कि ईडी को राजीव अरुण एक्का के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने भी ईडी से मुलाकात कर राजीव अरुण एक्का के खिलाफ जांच की मांग की थी। विशाल चौधरी के यहां ईडी ने 24 मई 2022 को छापेमारी की थी तब कई सबूत मिले थे।

Advertisement
Rajeev Arun Ekka: ED के कार्यालय पहुँचे CM हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव, ट्रांसफर-पोस्टिंग से जुड़े मामलें में होगी पूछताछ 2