Rajeev Arun Ekka: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के पूर्व प्रधान सचिव राजीव अरुण एक्का को ईडी ने पूछताछ के लिए कार्यलय बुलाया है. राजीव अरुण एक्का पर विशाल चौधरी के साथ मिलकर ट्रांसफर पोस्टिंग करने का आरोप है क्यूंकि श्री एक्का के पास गृह विभाग जैसे महत्वपूर्ण पद थे.
बता दें कि ईडी ने इससे पहले राजीव अरुण एक्का को 15 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन झारखंड विधानसभा के बजट सत्र में व्यस्तता का हवाला देकर उन्होंने समय मांगा था। तब, ईडी ने उनको दूसरा समन जारी कर 27 मार्च को पूछताछ के लिए बुलाया था।
Rajeev Arun Ekka से वायरल वीडियो सहित विशाल चौधरी से संबंध को लेकर होगी पूछताछ
ईडी राजीव अरुण एक्का से सत्ता और नौकरशाही के करीबी लाइजनर विशाल चौधरी से संबंधों को लेकर पूछताछ करेगी। बीजेपी नेता बाबूलाल मरांडी ने 22 सेकेंड का एक वीडियो जारी कर राजीव अरुण एक्का पर आरोप लगाया था कि लाइजनर विशाल चौधरी से उनके घनिष्ठ संबंध हैं और वह सीएमओ की महत्वपूर्ण एवं गोपनीय फाइलें विशाल चौधरी के कार्यालय में बैठकर निपटाते हैं।
सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के मुताबिक जब राजीव अरुण एक्का मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव हुआ करते थे और उनके पास गृह विभाग का भी दायित्व था, इसी समय विशाल चौधरी ने कई विभागों में ट्रांसफर-पोस्टिंग सहित अन्य विभागों में लाइजनिंग की थी। बताया जाता है कि ईडी को राजीव अरुण एक्का के खिलाफ साक्ष्य मिले हैं। बीजेपी प्रतिनिधिमंडल ने भी ईडी से मुलाकात कर राजीव अरुण एक्का के खिलाफ जांच की मांग की थी। विशाल चौधरी के यहां ईडी ने 24 मई 2022 को छापेमारी की थी तब कई सबूत मिले थे।