Skip to content

बस ने मारी सवारी गाडी को टक्कर,5 की मौत

Ranchi: राजधानी रांची के ओरमांझी में एक भीषण सड़क हादसा हुआ. इसमें 5 लोगों की मौत हो गयी. सभी मजदूर थे, जो काम की तलाश में रांची जा रहे थे. चकला मोड़ के पास हेमकुंट बस (JH10 BF 6333) ने महिंद्रा जीप को टक्कर मार दी, जिसमें पांच पुरुष-महिला मजदूरों की मृत्यु हो गयी. कई अन्य घायल हो गये हैं.

बस ने मारी सवारी गाडी को टक्कर,5 की मौत 1
Image Credit: Saurabh Singh

बताया जा रहा है कि महिंद्रा जीप में सवार जिन महिला और पुरुष श्रमिकों की मृत्यु हुई है, वे सभी सिकिदिरी थाना क्षेत्र के खंभावन गांव के रहने वाले हैं. घायलों को बेहतर इलाज के लिए राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) भेज दिया गया है. मृतकों को भी पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेजा गया है.
मृतकों की पहचान दयानंद बेदिया, मनीषा कुमारी, बबीता की मां व डोमन की मां के रूप में हुई है. दुर्घटना में एक साथ पांच लोगों के जाने जाने की सूचना से गांव में मातम छा गया है.