Ranchi News: राजधानी रांची के मोरहाबादी मैदान के पास स्थित जिले के उपायुक्त आवाज के बाउंड्री वॉल से सटा एक संदिग्ध बैग मिला है. संदिग्ध बैग मिलने के बाद पुलिस ने इलाके को खाली करवा दिया है. साथ ही गाड़ियों के आवाजाही को भी रोक दिया गया है.
उपायुक्त आवास के बाउंड्री वॉल से सटे संदिग्ध बैग मिलने से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई जिसके बाद मौके पर बम निरोधक दस्ता पहुंचा है. पुलिस को संदेह है कि कहीं संदिग्ध बैग में बम ना हो.बम निरोधक दस्ते को इसलिए बुलाया गया है ताकि संदिग्ध बैग की जांच हो सके. बम निरोधक दस्ते के द्वारा संदिग्ध वस्तु की जांच करने पर यह साफ हो जाएगा की उक्त चीज कोई विस्फोटक है या कुछ अन्य वस्तु है.
जिले के लालपुर थाने को सूचना दी गई थी कि रांची उपायुक्त आवास के बाउंड्री वॉल के पास से एक संदिग्ध बैग बरामद किया गया है. इस संदिग्ध बैग में बैटरी से जुड़ा एक प्लग दिखाई दे रहा है. इसके बाद बम निरोधक दस्ते को मामले की सूचना दी गई. आगे की जाँच में ही सब कुछ सामने आ पाएगा. फिलहाल कोई भी कुछ कहने से हिचक रहा है.