Jharkhand। रांची से गिरिडीह के बीच यात्रा करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है। रेलवे रांची और गिरिडीह के बीच इंटरसिटी ट्रेन का तोहफा देने जा रहा है। 12 सितंबर से रांची और गिरिडीह के बीच डायरेक्ट ट्रेन का परिचालन शुरू हो जायगा। मिली सूचना के अनुसार 12 सितम्बर को सुबह 10 बजे ट्रेन संख्या 03309 को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया जायगा । ट्रेन में 13 कोच होंगे। जल्द ही इस ट्रेन के लिए बुकिंग शुरू कर दी जायगी।
रांची से गिरिडीह के बीच चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव टाटीसिलवे, मेसरा, बरकाकाना, हज़ारीबाग टाउन, कोडरमा, महेशपुर हॉल्ट, धनवार और जमुआ में होगा। इंटरसिटी के परिचालन से लोगों ने खुशी जाहिर की है।