Skip to content
Advertisement

झारखंड विधानसभा अग्निकांड चूक का परिणाम नहीं बल्कि साजिश है-सुनील कुमार, सचिव, भवन निर्माण विभाग

राँची:

विधानसभा के नए भवन में आगलगी से करीब 700 कुर्सियां जलकर खाक हो गई,दर्जनों सोफे और टेबल भी जल गए हैं। मामले की गंभीरता देखते हुए एसएसपी अनीश गुप्ता के निर्देश पर हटिया एएसपी विनीत कुमार और मुख्यालय टू के डीएसपी हरिश्चंद्र सिंह ने जांच शुरू कर दी है।इसके अलावा जांच के लिए फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री (एफएसएल) की टीम को भी बुलाया गया है।

Advertisement
Advertisement
झारखंड विधानसभा अग्निकांड चूक का परिणाम नहीं बल्कि साजिश है-सुनील कुमार, सचिव, भवन निर्माण विभाग 1
Image Credit: Saurabh Singh

इधर भवन निर्माण विभाग के सचिव सुनील कुमार ने कहा है कि घटना किसी चूक का परिणाम नहीं बल्कि साजिश है। हालांकि यह जांच में सिद्ध हो जाएगा। एसएसपी से बात हुई है इसकी गहनता से जांच की जा रही है। जांच में पूरी बातें सामने आ जाएगी।

Advertisement
झारखंड विधानसभा अग्निकांड चूक का परिणाम नहीं बल्कि साजिश है-सुनील कुमार, सचिव, भवन निर्माण विभाग 2